मथुरा ||कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र  आकाश शर्मा निवासी सेठ वाड़ा तिलक द्वार मथुरा ने आईआईटी जम्मू मैं दीक्षांत समारोह में अपनी योग्यता सूची एवं सामूहिक योगदान के आधार पर गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल प्राप्त किया। आकाश शर्मा मैं अपनी प्राथमिक शिक्षा अमरनाथ विद्या आश्रम तथा sacred heart Mathura से प्राप्त की तदुपरांत आगे की शिक्षा उन्होंने डीपीएस गाजियाबाद और सेंट पॉल गाजियाबाद से प्राप्त कर आईआईटी जम्मू में अपना स्थान सुरक्षित किया।
प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली आकाश शर्मा ने न केवल गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल हासिल किया बल्कि उन्होंने हाई स्कूल एवं इंटर शिक्षा के दौरान कंप्यूटर के क्षेत्र में कई सारे पदक प्राप्त किए  आकाश शर्मा ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग के दौरान मुंबई आईटी में आयोजित है कैथल प्रतियोगिता में जम्मू आईटी के लिए स्वर्ण पदक तथा रुड़की आईटी में आयोजित प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसके अतिरिक्त  आकाश शर्मा ने आईआईटी स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता सुधीर कुमार जैन लीडरशिप अवार्ड भी प्राप्त किया। आकाश शर्मा के पिता प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत है तथा उनकी मां की शिक्षिका के रूप में गाजियाबाद में कार्यरत है आकाश शर्मा की बहन एमबीबीएस डॉक्टर है ।
आकाश शर्मा आईआईटी जम्मू की तरफ से फ्रांस एवं जर्मनी की विदेश यात्रा भी कर चुके हैं।




राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने