मुख्यमंत्री राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
मुख्यमंत्री ने गांधी जी के चित्र पर
पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी
गोमती तट पर दीपदान भी किया
लखनऊ: 30 जनवरी, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’ तथा ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये, जो पीर पराई जाने रे’ को सुना। इसके पश्चात् उन्होंने गोमती तट पर दीपदान भी किया।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक, महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know