श्री राम तीर्थ चौधरी महाविद्यालय इमिलिया बनघुसरा में बीएड अंतिम वर्ष के छात्रों का स्काउट गाइड का विशेष परिचयात्मक शिविर आयोजित हुआ। प्रशिक्षुओं ने अनजान स्थानों पर आकस्मिक शिविर बनाने, बिना बर्तन के भोजन बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य के तौर तरीकों की जानकारी प्राप्त की। जिला गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता ने प्रशिक्षुओं को अनेक बिंदुओं की जानकारी दी। जिला सचिव उमाशंकर सिंह ने प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड के नियम-प्रतिज्ञा व उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्काउट गाइड देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण होने के साथ सामाजिक कार्य, जन सहयोग की भी भावना से ओतप्रोत होता है। जिला संगठन कमिश्नर सिराजुल हक ने कहा कि हर छात्र के जीवन में स्काउट गाइड के नियम का पूरी तरह समावेश होना जरूरी है। ब्लॉक गाइड श्रद्धा वर्मा ने प्रशिक्षुओं को उनके दायित्वों का बोध कराया। कहा कि माता-पिता, गुरु व श्रेष्ठ जनों की आज्ञा का पालन, संस्कारित होना व अनुशासन का पालन करना बहुत आवश्यक है। प्रबंधक डॉ. रमाकांत वर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम स्काउट गाइड के नियमों को अपने जीवन में आत्मसात कर लेंगे तो हमें सफलता मिलने में कठिनाई नहीं होगी। मैनुद्दीन खां, चंद्रमणि वर्मा, रामशरण सिंह, अंशू वर्मा, विकास चंद्र, आनंद त्रिपाठी, अबुल हासिम खां समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know