*जिले का पिछड़ापन दूर कराने पर होगा विशेष फोकस*


बलरामपुर। जिले का पिछड़ापन दूर कराने पर विशेष फोकस रहेगा। मनमानी व लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाया जाएगा। यह बातें रविवार को नवागत जिलाधिकारी श्रुति ने कलेक्ट्रेट के कोषागार में कार्यभार ग्रहण करते समय कहीं।
डीएम ने कहा कि आम जनता से जुड़ी सभी योजनाओं को धरातल पर संचालित कराकर लोगों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाया जाएगा। आवास, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान क्रय करना, ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व सामूहिक विवाह कार्यक्रमों और योजनाओं को परवान चढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाएगा।

बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने