अम्बेडकरनगर।भारतीय जनता पार्टी ने गांव व पंचायतों का सशक्तीकरण करने के संकल्प को धरातल पर लाने हेतु भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकें प्रारम्भ कर दी है। भारतीय जनता पार्टी गांव, गरीब व किसान के विकास की प्रतिबद्धता के साथ आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए योग्य, कुशल व प्रभावशाली कार्यकर्ता को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनायेगी। उक्त बातें आज यू.पी.सी एल.डी.एफ. के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन, उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं अकबरपुर विधानसभा-281 के भाजपा प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज भाजपा कुर्की मण्डल की कुर्की बाजार, सैदापुर मण्डल के जाफरगंज तथा भाजपा बेवाना मण्डल की शान्तिकुंज विद्यालय की रामपुर सकरवारी में हुई बैठकों में कहा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान के विकास और उनके जीवन में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। श्री तिवारी ने पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा पार्टी नेतृत्व ने पदाधिकारी व उनके परिवार का कोई भी सदस्य को पंचायत चुनाव नही लड़ाया जायेगा।बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकरियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी व श्री योगी जी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा-विधवा एवं विकलांग पेशन योजना, आयुष्मान भारत, सामुहिक विवाह योजना, उज्जवला योजना व जनधन योजना सहित कई अन्य योजनाओं को लागू कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक इन योजनाओं के माध्यम से उनको लाभ पहुंचाने का कार्य किया है यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन श्री तिवारी ने कहा भाजपा सरकार किसानों को समृद्ध व खुशहाल बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को गंभीरता से ले, जनहित में किये गये कार्यो का लेखा-जोखा लेकर पार्टी कार्यकर्ता पंचायतों में ग्राम स्तर तक संपर्क व संवाद बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें।श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में जीत के संकल्प के साथ पार्टी संगठन की योजना रचना के अनुसार पूरे मनोयोग से बीना किसी भेदभाव के पंचायत चुनाव अभियान में जुट जाये। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा एवं अकबरपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रहे जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने भी कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस अवसर पर पंचायत चुनाव प्रभारी गया प्रसाद वर्मा, श्री शिव पूजन, जिला मंत्री राम बहल वर्मा, मण्डल प्रभारी कपिलदेव तिवारी व अमित पाण्डेय, सैदापुर मण्डल अध्यक्ष सदराम वर्मा,कुर्की मण्डल अध्यक्ष सदराम वर्मा, बेवाना मण्डल अध्यक्ष रवि सिंह चौहान, श्री विजय प्रताप सिंह, जावेद मलिक, प्रहलाद वर्मा, हरिओम त्रिपाठी, अरविंद सिंह, मोती लाल वर्मा, बहाऊ सुमन,गणेश सिंह, मण्डल महामंत्री राकेश सिंह,विनोद सोनी,पवन सोनी, बजरंग वर्मा,मनीष त्रिपाठी,अमित सिंह सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी व संयोजक सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
योग्य कुशल व प्रभावशाली कार्यकर्ता को पंचायत चुनाव प्रत्याशी बनाएगी भाजपा-वीरेंद्र तिवारी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know