जांबाज प्रशासक, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं जिला शहरी विकास प्राधिकरण छतरपुर के परियजना अधिकारी निरंकार पाठक ने मध्य प्रदेश में बढ़ाया छतरपुर जिले का सम्मान: सीएम हेल्पलाइन के त्वरित निराकरण कर छतरपुर जिला को दिलाया मध्य प्रदेश में फर्स्ट ग्रेड, नगरीय निकायों के सीएमओ की सराहना.!!




भोपाल l मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन समाधान में समस्त शिकायतों का निराकरण वाला छतरपुर जिले मध्य प्रदेश में फर्स्ट ग्रेड से नवाजा गया है, छतरपुर जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं जिला शहरी विकास प्राधिकरण छतरपुर के जिला परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक ने इस सफलता पर क्षेत्रीय जनता सहित शासन और प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है l छतरपुर जिले की नगरीय निकायों में विकास अनवरत जारी है, जनता की समस्याओं का समाधान भी समय से होता है l सीएम हेल्पलाइन समाधान में फर्स्ट ग्रेड पाकर छतरपुर जिला जन समस्याओं का समाधान एवं जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला है l नागरिकों की शिकायतों का त्वरित संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन 181 का संचालन किया जा रहा है, नागरिकों की उपेक्षा पर खरा उतरना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है l जिला शहरी विकास प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक ने बताया कि सीएम हेल्‍पलाईन ग्रेडिंग में छतरपुर जिला फिर से मध्‍य प्रदेश में पुन: नम्‍बर एक बना है l कलेक्‍टर शीलेन्‍द्र सिंह के निर्देशन  के कुशल नेतृत्‍व से नगरीय प्रशासन एवं विकास की ग्रेडिंग में छतरपुर जिला सीएम हेल्‍पलाईन में प्रदेश में एल-2 स्‍तर पर शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने से छतरपुर जिला नम्‍बर एक बना । माह दिसंबर 2020 में प्राप्‍त शिकायतों का 95 प्रतिशत निराकरण करने से प्रदेश में टॉप स्‍थान प्राप्‍त किया गया है । इससे पहले पूर्व में 5 पांच वार छतरपुर जिला नंबर एक बन चुका है। जिला शहरी विकास प्राधिकरण छतरपुर के जिला परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक द्वारा सभी नगरीय निकायों के सीएमओ की सराहना की गई एवं आगे भी समस्‍त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के लिये प्रतिबद्ध रहेगे l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने