अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम व पोस्ट मुबारकपुर पिकार कार्यक्रम स्थल, आर सी एम कंम्पनी कि दुकान का फीता काट कर उद्घाटन किया ।मुख्य अतिथि अनिल रंजन रॉयल्टी एचीवर व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि प्रभात चंद्र तिवारी , सपा के वरिष्ठ नेता राम पलट गौतम ने किया।वही दुसरी
दुकान का स्थान श्री राधे इंटरप्राइजेव आर सी एम बिजनेस सिंघलपटटी ,आपको बता दें की
आर सी एम कंपनी की बैठक मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर संतोष मिश्रा, मुख्य अतिथि अनिल रंजन रॉयल्टी एचीवर
उन्होंने कहा कि हमें समाज सेवा करनी चाहिए गरीब व्यक्तियों गरीब लोगों का सेवा करनी चाहिए और वही कहा कि हम लोग इस कंपनी में मिलजुल कर एक साथ मे काम करें। हमारे जीवन में सबसे बड़ी समस्या पैसा है ।और कहा कि हमारे जीवन सबसे महत्वपूर्ण पैसा है । वही कहा कि अगर हमारे पास पैसा है तो हम कृषि व्यापार फैक्ट्री चला सकते हैं। अगर हमारे पास पैसा है तो दुकान पूरे भारतवर्ष में किसी जगह खोल सकते हैं। समय 8:00 से 10 घंटे तक अपनी मर्जी से दुकान हम चला सकते हैं। और वही कहां कि बदलाव क्या है बदलाव करना चाहिए हमें अपनी आदत एवं संगत में सुधार करना चाहिए। अच्छी संगत करे हम बाजार क्यों जाते हैं अपनी जरूरत पड़ती तो हम बाजार जाते हैं ।बाजार हम बार-बार क्यों जाते हैं। कहा कि सामान खरीदते हैं सही समान न मिले तो दुकान बदलना पड़ता है।इस कंपनी से सामान खरीदने से बाजार से सस्ता सामान मिलेगा।और 10 से 20 तक छूट भी मिलेगी। हमारे इस आरसीएम कंपनी में सामान सस्ते मिलेंगे घरेलू सामान जैसे तेल नमक बिस्कुट नमकीन आदि घरेलू सामान खाने पीने कपडें इस कंपनी में उपलब्ध है पहले इस्तमाल करे फिर बिश्वास करे । शुद्ध सामान मिलेगा 1 अमीर बिजनेस मैन 2, 12 महीने तक हमें सीखना पड़ेगा ,3 , हर महीने एक से 2 दिन तक क्लास करनी पड़ेगी 4 रोज 1 से 2 घंटे तक ऑनलाइन होना पड़ेगा ।आपको, 5 ,और आपको इस कंपनी में जुड़ने से आपको कंपनी मे जुड़ने का तरीका बताया और पैसा कैसे कमाते हैं इसके बारे में बताएं।
इस मौके पर रविकांत मिश्रा अनुराग मिश्रा भीमसेन सोनी लक्की संतोष तिवारी विनोद पाल रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार राजेश महेंद्र पिन्टू विजय विनोद सचिन अमित संदीप सुनील संजय विजय राजकुमार बिवेक किर्तीयराज राजेंद्र साहब पवन बलिहारी सिधारी दलसिंगार अच्छेलाल हिमांशु भास्कर सुधाकर नकछेद बहादुर दिवाकर दीपक सन्तविजय रामआसरे अकाश प्रशांत अनिल विजय कुमार पुष्पराज गुलशन सहित कई सैकडो महिलाऐ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know