NCR News:एक्साइज विभाग की टीम को इलाके में काफी समय से अवैध शराब की सप्लाई किए जाने की सूचना मिल रही थी। इस बार भी शिकायत के बाद चार लोगों की टीम कार्रवाई की लिए गई थी। तभी दबंगों ने घेरकर एक्साइज विभाग की टीम पर हमला कर दिया। डंडों व पत्थरों से वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुटटी दे दी गई। इस संबंध में पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि बक्करवाला निवासी सुंदर व उसके सहयोगियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में एक्साइज विभाग के तीन जवान घायल हो गए। घायलों की पहचान हेड कांस्टेबल परमजीत, महेंद्र और राजकुमार के रुप में हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know