हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के विकास खंण्ड पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर तालुके मांधोटांडा, कि जहां ग्राम प्रधान ने साबित कर दिया है कि सरकारी रुपयों का खर्च सही मायने में होगा तो विकास कार्य खुद गवाही की दास्तां लि tvख देगें। जी हां ऐसा कुछ कर दिखाया है बर्तमान पंचबर्षीय में एक ग्राम प्रधान ने अच्छी सोंच और सूझबूझ तथा उच्चाधिकारियों का सहयोग। तो वहीं गांव विकास कार्यों को लेकर कोई कसर नही छोड़ते हुए एक नई इबारत लिख चुका है। यूं तो कहें ग्राम पंचायत लालपुर तालुके माधोटांडा के ग्राम प्रधान पूर्व सैनिक( राजपूत रैजीमेंट) मिलाप सिंह उच्च शिक्षा के चलते पढ़े लिखे होने के कारण अधिकारियों में अच्छी पकड़ और गांव की बदहाल गलियां अब एक नई इबारत लिख चुकी हैं।गांव में चारो ओर पक्की सड़के, घर घर शौचालय, सरकारी पक्के आवास, सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई और छात्र छात्राओं की निरंतर बढ़ती संख्खा,गांव में अच्छी प्रकाश ब्यवस्था तथा घर घर पक्की सड़के शहर जैसा माहौल अच्छे विकास की निशानी है।गांव में मॉडल शौचालय,व मोक्ष दायिनी गंगा स्नान गृह उत्तर प्रदेश के गांवों का आकर्षण का केन्द्र है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know