NCR News: किसान कोटे के पात्र किसानों को आवासीय प्लॉट का तोहफा मिलेगा। नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को 201वीं बोर्ड बैठक में मृतक किसानों के वारिसों व पात्र किसानों का मामला हल कर लिया है। बोर्ड ने भी प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। अब अगले कुछ दिनों में ड्रॉ के माध्यम से 644 आवासीय प्लॉट का आवंटन होगा। बोर्ड बैठक में कुल 28 एजेंडे विचार और अनुमोदन के लिए रखे गए। बोर्ड की ओर से 3 दिसंबर को आयोजित 200वीं बोर्ड बैठक के प्रस्तावों की पुष्टि की गई।प्राधिकरण 2011 में किसानों के लिए आवासीय भूखंड योजना लेकर आया था। उस दौरान रेट और पात्र किसानों पर जाकर मामला फंस गया था। अब प्राधिकरण ने सारे मामले हल कर लिए। किसान कोटे की आवासीय जमीनों के लिए वर्ष 2011 में 2901 किसानों ने आवेदन किया था। बाद में स्थलीय निरीक्षण के दौरान 299 आवेदक मृत पाए गए। अब इनके वारिसों की ओर से जमीन दिलाने की अपील की गई थी। प्राधिकरण ने बोर्ड के माध्यम से इनको जमीनें देने का फैसला किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know