थाना पहाड़ी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गोप्पा गैंग के सदस्य, टॉप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त झल्लर उर्फ शिवभवन को अवैध तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया-
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अंकित मित्तल के निर्देशन में इनामिया, गैंगेस्टर, टॉप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में श्री अवधेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी तथा उनकी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गोप्पा गैंग का सदस्य, टॉप 10, हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त झल्लर उर्फ शिवभवन निवासी हर्रा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ।
श्री अवधेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी तथा उनकी टीम को आज दिनाँक 30.01.2021 को सुबह लगभग 11.00 सूचना मिली कि निर्जन स्थल सेमराड़ी वहद ग्राम सिकरीसानी में गैंग का सदस्य अभियुक्त झल्लर उर्फ शिवभवन असलहे के साथ घूम रहा है ।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम सेमराड़ी पर पहुंचे एवं घेराबंदी कर आत्मसमर्पण हेतु ललकारा गया । अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर एक फायर किया गया जो महुआ के पेड़ पर जाकर लगा पुलिस टीम बाल-बाल बची, पुलिस टीम द्वारा तुरन्त पॉजीशन लेते हुए मोर्चा लिया । अभियुक्त दूसरा फायर करने ही वाला था कि पुलिस टीम के सामने आ गया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी गोली अभियुक्त झल्लर उर्फ शिवभवन के दाहिने जांघ पर लगी जिससे अभियुक्त घायल होकर वही पर गिर पड़ा । पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त को अपनी सरकारी गाड़ी से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहाड़ी में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद जिलाचिकित्सालय रेफर किया गया ।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 अदद तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना पहाड़ी में मुठभेड़ एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये ।
*यह अभियुक्त थाना पहाड़ी का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिसके विरूद्ध थाना पहाड़ी में 01 दर्जन से अधिक अपराध पंजीकृत है तथा पूर्व में गोप्पा गैंग का सदस्य रहा है ।*
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. श्री अवधेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी
2. उ0नि0 श्री प्रवीण सिंह
3. उ0नि0 श्री शिवमणि मिश्रा
4. उ0नि0 श्री राजेश कुमार यादव
5. आरक्षी पवन डांगी
6. आरक्षी दीपक विश्वकर्मा
7. आरक्षी योगेश कुमार
8. आरक्षी प्रमोद यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know