जनपद अम्बेडकरनगर।
आज दिनांक 10.01.2021 को पुलिस लाईन स्थित सभागार में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक प्रियदर्शी व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी /समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य शाखाओं के प्रभारी/कर्मचारीगण की मौजूदगी मे मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

अपराध-गोष्ठी के बिन्दु निम्न हैं-

01.महिला हेल्पडेस्क पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का डिस्पोजल।
2.लूट , डकैती, नकबजनी व गोवध के अपराधियों का वेरिफिकेशन एवं अनवेरीफिकेशन संबंधी सूचना व दिशा-निर्देश।
3थानों पर विवेचनाधीन अभियोगों की सूची व कार्यवाही
4 एसआर के वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी ।
5 स्थानांतरण आदेश का अनुपालन।
6थाना क्षेत्र में समस्त लाइसेंसी-शस्त्र जमा करने के सम्बंध में कार्यवाही।
7 कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी।
8दिनाँक-01-01-2021 से 08-01-2021 तक प्राप्त/निस्तारित /लंबित (सम्मन,वारण्ट, प्रा0पत्र, वी0आर,जी0आर0 पासपोर्ट) आदि के सम्बंध में
09 श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा निर्गत परिपत्रों को पढ़कर सुनाया गया व अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।


 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने