नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। पिछले साल की तुलना में इस बार अभ्यर्थियों की संख्या तिगुनी हो गई है। अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने के पीछे महत्वपूर्ण कारण जिलाधिकारी की ओर से चलाया गया अभियान है। अभी कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश परीक्षा के लिए अमूमन 3500 परीक्षार्थी शामिल होते थे। इस बार यह संख्या बढ़ कर करीब 9500 के आसपास है।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने फार्म वितरण के समय यह निर्देश जारी किया था सरकारी विद्यालयों में कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों से अधिक से अधिक फार्म भरवाएं। प्रत्येक प्राइमरी स्कूल के लिए उन्होंने कम से कम 20 फार्म भरवाने को कहा था। उनके इस निर्देश का पालन कराने की जिम्मेदारी बीईओ को दी गई थी। जिलाधिकारी की ओर प्रवेश परीक्षा की तैयार कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को किताबें भी दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know