*रेंढर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरों को अवैध सामग्री के साथ किया गिरफ्तार*

जुगराजपुरा (रेंढर) जालौन में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में रेंढर थाना पुलिस ने रात को पेट्रोलिंग के दौरान अंतर्जनपदीय चोरों को अवैध सामग्री के साथ गिरफ्तार करके एक  बड़ी सफलता पाने में कामयाबी पाई है रेंढर पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना होने से बची
     सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें रेंढर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह कोहरे व कड़ाके की सर्दी को देखते हुए रात को स्वयं पुलिस फोर्स के साथ गस्त करते हैं इसी क्रम में बुधवार रात थानाध्यक्ष  रेंढर शैलेंद्र कुमार सिंह  उपनिरीक्षक रणवीर सिंह व अपने हमराही कांस्टेबल प्रबोध कुमार, प्रशांत कुमार, शिवकुमार रूप सिंह, व चालक विनोद कुमार पटेल के साथ गश्त पर थे ग्रामीण क्षेत्रों से दस्त करते-करते रात को 2:00 बजे कमसेरा चौराहे पर पहुंचे  तभी उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी निर्णय लिया कि बैरिकेडिंग कर कुछ गाड़ियों की तलाशी कर पूछताछ की जाए इसी दौरान जालौन एसओजी की टीम भी वहां पर पहुंच गई जहां पर थानाध्यक्ष अपने पुलिस फोर्स के साथ बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की जांच पड़ताल कर रहे थे  इसी दौरान एक सफेद रंग की कार  UP92Y5088 गाड़ी आई जिस पर पांच लोग सवार थे थानाध्यक्ष को सवाल-जवाब के दौरान गाड़ी सवारों पर शक हुआ तभी थानाध्यक्ष व एसओजी टीम ने गाड़ी की बारीकी से जांच की तो उस गाड़ी से एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस, सब्बल व ताला तोड़ने की कटर  व 5 अदद नाजायज मोबाइल आदि अवैध सामग्री बरामद हुई तभी पुलिस को पूरा भरोसा हुआ कि उनके हाथ कोई बड़ी सफलता हाथ लगी तभी पुलिस गाड़ी सबार पांचों लोगों को गाड़ी के साथ थाने ले आई और उनसे सख्ती के साथ पूछताछ करना शुरू किया तो चोर ज्यादा देर तक सच नहीं छुपा पाये और उन्होंने साफ-साफ बता दिया कि वह क्षेत्र के किसी अनजान गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे साथ ही उन्होंने पिछले दिनों हुई थाना माधौगढ़,कैलिया क्षेत्रों में हुई चोरी को भी स्वीकार किया और उक्त क्षेत्र में हुई चोरी के सामान जिसमें सोने के आभूषणों को भी पुलिस ने चोरों के पास से बरामद किया इन पांचों शातिर चोर 1,अभिलाष तिवारी पुत्र उमाशंकर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेसा थाना पूंछ जनपद झांसी 2,राघवेंद्र सिंह जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम सेसा थाना पूंछ जनपद झांसी 3,वीरू पुत्र नंदराम अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी पुराना रामनगर ईदगाह के पीछे थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन 4, मोहम्मद इरफान उर्फ राजू पुत्र अब्दुल सकूर उर्फ राजेश उम्र 44 वर्ष निवासी गुजैनी रतन लाल नगर जिला कानपुर नगर हाल पता तिलक नगर उरई कोतवाली जनपद जालौन 5, खालिद मंसूरी पुत्र जमील मंसूरी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी रामकुंड नया पटेल नगर जेल के पीछे कोतवाली उरई जनपद जालौन के खिलाफ रेंढर थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 11/2021 आईपीसी की धारा 399 व 402 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया इन उक्त चोरों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने