जिला पंचायत का प्रशासक बनने के बाद जिलाधिकारी ने किए गए कार्यो की जांच के लिए चार टीमें गठित की।
औरैया // जिला पंचायत का प्रशासक बनने के बाद जिलाधिकारी ने पंचायतों में हुए कार्यो की जांच के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं कार्यो की लागत के सापेक्ष अवमुक्त राशि और सैंपलिंग की रिपोर्ट भी जिलाधिकारी ने माँगी है इसके अलावा चल रहे निर्माण कार्यो का सर्वप्रथम भौतिक सत्यापन किया जाएगा जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि टीम में एसडीएम सदर, डिप्टी कलक्टर, एसडीएम अजीतमल, एसडीएम बिधूना शामिल हैं ये सभी टीमें निरीक्षण कर प्रावधानों के अनुरूप कार्य हो रहा है या नहीं, कितना निर्माण हो गया है, कार्य की स्वीकृत लागत, स्वीकृत लागत के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि, गुणवत्तापूर्ण कार्य आदि बिन्दुओं पर रिपोर्ट देंगी एसडीएम सदर के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता निर्माण खंड डीपी सिंह, मुख्यालय डिप्टी कलेक्टर के साथ सहायक अभियन्ता ग्रामीण अवर अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड अमित शुक्ला को लगाया गया है एसडीएम अजीतमल के नेतृत्व में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता कृष्ण मोहन अग्निहोत्री, बिधूना एसडीएम के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आरएस यादव, अवर अभियन्ता आदि टीम में शामिल हैं।
औरैया से ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know