बर्ड फ्लू की आशंका के चलते अंडा और चिकन की कीमतों में लगातार गिरावट जारी। 
औरैया // अंडा व चिकन कारोबारियों को सर्दी के सीजन से काफी उम्मीदें होती हैं सर्दी के मौसम में अंडा और चिकन की डिमांड बढ़ जाती है जिससे यह कारोबार बहुत तेजी से बढ़ता है। हर बार की तरह इस बार भी सर्दी शुरू होने के साथ ही अंडे के दामों में तेजी से इजाफा हो रहा था। फुटकर में उबला अंडा दस रुपए का एक बिकने लगा लेकिन इसी बीच बर्ड फ्लू की खबर से लोगों का रुझान अंडा और चिकन की ओर से हट गया जिसके चलते बाजार में इनकी माँग कम हो गई। थोक व्यापारी ने बताया कि वह इटावा से अंडा मंगाते हैं जबकि वहां दिल्ली से अंडा आता है दिल्ली में बीते सप्ताह 12 सौ रुपए का गत्ता मिल रहा था जो इस समय नौ सौ रुपए का हो गया है। उन्होंने बताया कि दाम घटने से कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने पहले ही माल का स्टॉक किया था जो रेट गिरने के बाद सस्ता बेचना पड़ रहा है अंडा के फुटकर विक्रेता गिरेंद्र कुमार ने बताया की ठेली पर अंडा खाने के लिए आने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है थोक में गिरावट आने के चलते फुटकर में भी रेट कम हो गए हैं इस समय वह 6 रुपए का अंडा बेच रहे हैं वही चिकन बिक्री करने वालों ने बताया कि चिकन की मांग कम हो गई है  रेट में भी 15 से 25 रुपए की गिरावट आई है।

  जे. एस. यादव 
हिन्दी संवाद न्यूज 
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने