स्थानीय एमएलके (पीजी) कालेज बलरामपुर क़े हिन्दी विभाग क़े संयोजन मे शनिवार 9 जनवरी शनिवार को कालेज मे विभिन्न बिंदुओं पर "राष्ट्रीय वेबिनार" का आयोजन किया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये कालेज क़े हिन्दी विभागाध्यक्ष डा चन्द्रेश्वर पाण्डेय ने बताया हैै कि कल 9 जनवरी को दो वेबिनार का आयोजन होना हैै ।
वेबिनार क़े पहले व्याख्यान का आयोजन पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक
"साहित्य कि जरूरत"
विषय पर निर्धारित हैै ।
इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली क़े हिन्दी विभाग क़े अवकाश प्राप्त अध्य़क्ष व सुविख्यात आलोचक प्रो.गोपेश्वर सिंह प्रमुख वक्ता होंगे ।
वहीं दूसरा वेबिनार अपरान्ह 12.00 बजे से 1.00 बजे तक
"हिन्दी भाषा मे शब्दों का स्वरूप और वर्तनी"
विषय पर अयोजित की जाएगी ।
उक्त वेबिनार मे सुप्रसिद्ध विद्वान साहित्यकार प्रो.राम शंकर त्रिपाठी नि. अध्यक्ष हिन्दी विभाग साकेत महाविद्यालय अयोध्या मुख्य वक्ता होंगे ।
कार्यक्रम मे एम एल के पीजी कालेज क़े प्रबन्ध समिति सचिव (रि.ले.कर्न.) आर.के.मोहन्ता
संरक्षक , प्राचार्य डा.आरके सिंह अध्यक्ष , डा.जे पी पाण्डेय (प्रो.)भौतिक विज्ञान विभाग संयोजक , व डा.चन्द्रेश्वर पाण्डेय हिन्दी विभाग कार्यक्रमों क़े आयोजक सचिव होंगे ।
प्राचार्य डा.आर के सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं उक्त कार्यक्रम से हिन्दी क़े विद्वानों और छात्र छात्राओं को नये आयाम विषय पर तकनीकि विश्लेषण व बेहतरीन जानकारी मिल सकेगी ।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know