सभी जिलों में जिला क्रृषि अधिकारी /उपनिदेशक क्रृषि विभाग में हेल्पडेस्क बनी है, जिस पर किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में न आने की शिकायती प्रार्थना पत्र दे कर रिसीविंग प्राप्त की जा सकती है, और सभी विकास खण्ड /ब्लाक कार्यालयों पर भी शिकायती प्रर्थनापत्र जमा कर सकते हैं........ प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन 01 फरवरी से 03 फरवरी तक जनपद के सभी विकास खंड स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर आयोजित किया जाएगा✅*। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जिन किसानों का आधार संख्या गलत है अथवा आधार कार्ड में अंकित नाम के अनुरूप नाम नहीं फीड हुआ है। उनकी किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त रोक दिया गया है। इन लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन सभी विकास खंड के राजकीय बीज भंडार पर किया जा रहा है। इसके अलावा जिन किसानों का भुगतान खाता गलत होने के कारण दूसरे खाते में जा रहा है अथवा ट्राजेक्शन फेल है। जिन किसानों ने सहज जन सेवा केन्द्र से पंजीकरण कराया है और अभी तक अपना प्रपत्र जमा नहीं किया है। ऐसे किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी की स्वप्रमाणित छायाप्रति, पीएम किसान घोषणा व उप कृषि निदेशक के नाम से प्रार्थना पत्र तैयार कर समाधान दिवस में बीज गोदाम प्रभारी को उपलब्ध करा दें, जिससे समाधान कराया जा सके।
किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में न आने की शिकायती प्रार्थना पत्र दे कर रिसीविंग प्राप्त की जा सकती है,
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know