मंगरौल गांव मे नई पुलिस चौकी की स्थापना पर विचार

कालपी (जालौन)
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीहड़ एवं दुर्गम गांवो मे आपराधिक घटनाओ को तत्परता से अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था के लिये मगरौल गांव मे पुलिस चौकी की स्थापना के लिये कवायत तेज़ कर दी है।

सर्किल कालपी के पुलिस उपाधीक्षक आर. पी. सिंह ने बताया कि शेखपुरगुढ़ा, गुढ़ा खास, मैनूपुर, धर्मपुर, कीरतपुर, हीरापुर, बसानताल, पड़री, नरहान आदि ग्राम यमुना के बीहड़ मे बसें हुये है। उक्त क्षेत्र मे होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्रिये ग्रामीण पुलिस चौकी के स्थापना करने की मांग करते रहते है। उन्होंने बताया कि उक्त ग्रामो से कालपी कोतवाली काफ़ी दूर भी है। इसलिए उक्त क्षेत्र मे पुलिस चौकी की स्थापना होना जरुरी है। चूकि मगरोल काफ़ी बड़ा गांव है तथा कई प्रकार की सुविधाएं है। गांव मे पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज भी है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य मे पुलिस प्रशासन के द्वारा मगरोल गांव मे पुलिस चौकी की स्थापना के लिये प्रस्ताव तैयार कराया जायेंगा।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने