मेधावी छात्रों की प्रतिभा निखारने व छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने की भावना पैदा करने में प्रतिभा खोज परीक्षा अच्छी पहल है। एसडीएम एके गौड़ ने परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों के सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अभिव्यक्ति संस्था को इस कार्य के लिए बधाई दी। मुहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ राधारमण सिंह ने कहा कि जूनियर कक्षाओं से ही छात्रों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना अच्छा प्रयास है। इससे छात्रों में आगे चलकर परीक्षा के लिए असमंजस नहीं रहेगा। एमएलके महाविद्यालय के पूर्व जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ.केके अंसारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर अनेक स्कूलों के छात्रों की एक साथ परीक्षा कराना व पारदर्शी परिणाम घोषित करना एक चुनौती भरा कदम है। संस्था ने अच्छी रणनीति के साथ इस चुनौती को पूरा किया है। डॉ. अब्दुल कय्यूम ने कहा कि संस्था के इस काम को लोगों के सहयोग की जरूरत है। तीन वर्षों से लगातार परीक्षा में टॉप रहने वाली छात्रा शिफत फात्मा को कंप्यूटर, मेडल व प्रमाणपत्र दिया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ. शेहाब जफर ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा पिछले तीन वर्षों से सफलतम रूप से चल रही है। पिछले वर्ष फरवरी में हुुई परीक्षा में 62 स्कलोंं केे 613 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 14 परिषदीय स्कूलों समेत कुल 38 स्कूलों के 118 छात्रों को वरीयता सूची में जगह मिलने पर सम्मानित किया गया है।
अच्छी रैंंक पाने वाले स्कालर्स एकेडमी के डायरेक्टर असलम शेर खां को संस्था ने स्मृति चिह्न दिया। लाइफटाइम एचीवमेंट का प्रमाणपत्र डॉ. केके अंसारी को मिला।
बेस्ट टीचर का अवार्ड स्कालर्स एकेडमी के विशाल गुप्त, देवेंद्र कुमार व वर्षा गुप्ता को मिला।इस मौके पर पूर्व विधायक अनवर महमूद खां, एजाज मलिक, डा. एहसान खां, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लकी खां, अबुल हासिम खां,डा०अताउल्ला खां, असलम राइनी, आमिर सिद्दीकी , डॉ. सगीर असमद, डॉ. नजर मुहम्मद, अंसार खां, डॉ इफ्तेखार, अफजाल अहमद, सईद सिद्दीकी समेत अनेक स्कूलों के अध्यापक, छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know