*जीडीए इंजीनियरों की सांठगांठ से शहर की कई कालोनियों में अवैध निर्माणों जोरों पर
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की कालोनियों में हो रहे अवैध निर्माणों को नए वीसी कृष्ण करूणेश को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने इन निर्माण करने वाले बिल्डरों की सूची भी बनाने करने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के बाद जीडीए के प्रवर्तन विभाग से जुड़े इंजीनियरों में हड़कंप मच गया है। यही नहीं फ्री होल्ड में बनाई जा रही टाउनशिप में लगाई जा रही घटिया सामग्री को लेकर भी चिंतित हैं।
जानकारी के अनुसार जीडीए के आठों जोनों मे अवैध निर्माण रूकने का नाम नही ले रहा है। सबसे ज्यादा अवैध निर्माण जीडीए के जोन 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 में हो रहे यही नहीं जेई व सुपरवाइजर अवैध कालोनियों तक मे टाऊनशिप तक बनवा रहे है,
*जोन 6 मे इन्दिरापुरम गयानखंड,अभय खंड, नीति खंड, शक्ति, न्याय खंड, अंहिंसा खंड, कनावनी, मकनपुर खंड, वैशाली, सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 कोशाम्बी आदि क्षेत्र में* जमकर एकल यूनिट के अन्तर्गत निर्माण कार्य चल रहा है, वैशाली सेक्टर 1 में जमकर अवैध निर्माण हो रहा है सेक्टर 1 में चार से पांच मंजिल तक फलैट बनाएं जा रहे है।
*जोन 7 में राजेंद्र नगर, श्यामपार्क एलआर कॉलेज के पास, आईएमई के पीछे, अर्थला, एमएमएक्स मॉल के पीछे, शहीद नगर, डीएलएफ, शालीमार गार्डन में भूखंड संख्या 9 व 29, गरिमा गार्डन, राजेंद्रनगर करहेड़ा* लोनी, गोविंदपुरम, *जोन 4 मे शास्री नगर, कविनगर, अविन्तका, चिरजीवी बिहार विजयनगर, प्रताप विहार के के.ए. ब्लॉक में 403ए, सिद्धार्थ विहार में जेई संजय की सांठगांठ व अकबरपुर बहरामपुर, सुदामा पुरी, सेक्टर 9 डी-47 जो कि 350 वर्ग मीटर है में बेसमेंट सहित निर्माण, विजयनगर आदि में अवैध निर्माण किए जा रहे हैं!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know