प्रयागराज के लोगों को इन दिनों कड़ाके की ठंड झेलना पड़ रहा है। जनवरी के अंत तक फिलहाल ठंड से लोगों को राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो हाड़ कंपानी वाली वाली ठंड का असर इस महीने तक ऐसे ही रहेगा। पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाओं ने ठंडी को और भी बढ़ा दिया है। इससे दिन प्रतिदिन गलन में भी इजाफा हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार घना हो सकता है कोहरा
अचानक लौटे शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को पूरे दिन सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हो पाए। इससे गलन भी बढ़ गई। यही हाल आज भी है। दोपहर तक धूप नहीं निकली। आसमान पर बादल छाए हुए हैं। उधर कल की अपेक्षा आज कोहरा काफी कम नजर आया। इसकी सघनता कम रही। कड़ाके की ठंड में प्रयागराज के माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड का माहौल ऐसे ही बना रहेगा। शिमला, हिमांचल प्रदेश और देहरादून में बर्फबारी के कारण सर्द हवाएं चलती रहेगी। आगामी दिनों में कोहरे का और सघन रूप देखने को मिल सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know