औरैया // बिधूना तहसील क्षेत्र में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में हुए 27 लाख रुपये के घोटाले के मामले में तहसीलदार बिधूना ने जिला समाज कल्याण विभाग के सुपरवाइजर, दो संविदा कर्मियों व सात दलालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है तहसीलदार गौतम सिंह ने बताया कि दलालों द्वारा अपात्रों के आधार कार्ड व मृत्यु प्रमाण पत्रों में छेड़छाड़ करके फर्जी अभिलेख तैयार किए गए थे इसके बाद ऑनलाइन आवेदन कराकर तहसील संविदा कर्मी जितेन्द्र, राजू एवं समाज कल्याण विभाग के सुपरवाइजर अनुभव ने अपात्रों को योजना का लाभ दिलाया मामला संज्ञान में आते ही इसकी जांच कराई गई जिसमें आरोप सही पाए गए आरोपी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है राजस्व निरीक्षक लेखपालों के बिना संज्ञान में लाए फर्जी रिपोर्ट लगाकर समाज कल्याण विभाग में भेज दी जातीं थीं जहाँ पर सुपरवाइजर, समाज कल्याण अधिकारी के हस्ताक्षर कराकर लाभांश कथित लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित करा देता था तहसीलदार ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई 95 अपात्रों के विरुद्ध वसूली प्रमाण पत्र जारी किए गए जिस पर संग्रह अमीनों द्वारा धनराशि वसूल कर संबंधित लेखा शीर्षक में जमा करा दी गई है इन पर हुई कार्रवाई मनोज पाल निवासी सूरजपुर बिधूना, ऋषि यादव निवासी पटना एरवा, मनोज यादव निवासी सभापुर एरवाकटरा, बृजेश गुप्ता निवासी ओरों बेला, सुनील गुप्ता निवासी निरजनापुर, उपेंद्र यादव निवासी लोहियानगर बिधूना, धर्मेंद्र कठेेरिया निवासी मऊ बिधूना, राजू निवासी कीरतपुर बिधूना, जितेंद्र निवासी बिधूना व अनुभव निवासी औरैया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने