मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 07 जनवरी। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 02 है तथा 111 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 02 है तथा 401 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 25, बाराबंकी में शून्य तथा होम आईसोलेशन में कुल 25 मरीज हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 269180 कुल प्राप्त रिपोर्ट 268357 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4075 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 264282 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1754 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 07 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1772 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 823 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 119999 कुल प्राप्त रिपोर्ट 119176 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2074 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 117102 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 878 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 07 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 896 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 823 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6614 कुल प्राप्त रिपोर्ट 6614 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 468 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6146 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 11 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 11 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 142567 कुल प्राप्त रिपोर्ट 142567 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1533 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 141034 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 865 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 865 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 97 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4075 कुल ठीक हुए केस 1539, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 01, कुल मृतक संख्या 74, होम आईसोलेशन ओवर 2408 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 54 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 26 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 06, महसी में 04, नानपारा में 06, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर 01 तथा तहसील सदर 08 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 01 है जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में 01 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।  
   :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने