अंबेडकर नगर, । दहेज लोभियों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पंहुचे पिता ने पति समेत अन्य लोगों के विरूद्ध अकबरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि मुख्य आरोपी मृतका का पति फरार है। गौरतलब है कि जौनपुर जिले के सरपतहा थानान्तर्गत खान बड़ेपुर गांव निवासी कौसर अली ने अपनी पुत्री मारिया परवीन की शादी 28 अगस्त 2018 को अकबरपुर थानान्तर्गत लोरपुर निवासी कमर अब्बास के साथ की थी। कौसरअली के अनुसार शादी के दौरान उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर पुत्री को विदा किया था लेकिन ससुराल आने के कुछ दिन बाद से ही मारिया को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। गत तीस दिसम्बर को मारिया ने पिता को फोन कर सास, ससुर व पति द्वारा मारे-पीटे जाने की बात बताई। जानकारी मिलने के बाद कौसर अली रात दस बजे ही लोरपुर पंहुच गये। यहां उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला लिया। दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के बाद 31 दिसम्बर की सुबह कौसर अली वापस चले गये तथा पुत्री लोरपुर में ही रह गई। एक जनवरी की रात उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी दहेज के लिए दहेज दानवों ने हत्या कर दी है। पुलिस दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
दहेज दानवों के बलि की वेदी पर विवाहिता हत्या
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know