NCR News:नोएडा। सेक्टर-63 स्थित महागुन बिल्डर के कार्यालय पर शनिवार को करीब 150 फ्लैट खरीदारों ने प्रदर्शन किया। उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे।फ्लैट खरीदारों का कहना है कि किसी ने घर बेचकर तो किसी ने जेवरात बेचकर बिल्डर को पैसे दिए। किसी ने जीवन की पूरी कमाई यहां फंसा दी। कई लोगों ने बैंक से मोटा कर्ज लेकर फ्लैट की बुकिंग कराई थी। लेकिन 9 वर्ष बाद भी खरीदारों को फ्लैट नहीं मिल पाए हैं। उनका कहना है कि पूर्व में बिल्डर ने आश्वासन दिया था कि 31 अक्तूबर 2019 से 250 मजदूर साइटों पर काम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिल्डर की ओर से कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। फेस-3 के खरीदारों के प्रदर्शन के दौरान महागुन के निदेशक अमित जैन बाहर आए और खरीदारों के सवालों के जवाब दिए। पजेशन के सवाल पर बिल्डर ने उन्हें जून 2021 और अक्तूबर 2022 की डेडलाइन दी। वहीं खरीदारों ने कहा कि यदि यह डेडलाइन भी फेल हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान महागुन फेस-3 जेनुइन एंड एक्टिव बायर्स ग्रुप की ओर से राजीव रंजन, रंजीत रत्न सिंह, सुमित, सुनील, कृष्णा, ज्ञानेंद्र, अर्चना, प्रियंका, मनीष, विकास, राजेश, शुभांकर, धनंजय, दीपक सहित अन्य खरीदार मौजूद रहे।वहीं, महागुन के मीडिया प्रभारी अभिमन्यु त्रिपाठी ने कहा कि हम हमेशा अपने खरीदारों के साथ खड़े हैं। प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं। जल्द ही सभी खरीदारों को फ्लैट मिल जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने