उतरौला (बलरामपुर) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विधायक राम प्रताप वर्मा को नौ सूत्री ज्ञापन सौंपकर आकांक्षी जनपदों में शिक्षकों के स्थानांतरण में किए जा रहे भेदभाव पूर्ण रवैया को दूर कराने की मांग की है । मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में वर्ष 2018 में शासन द्वारा किए गए वादे को पूरा करने, आकांक्षी जनपदों में स्थानांतरण प्रक्रिया पर रोक हटाए जाने , पांच वर्ष से अधिक कार्यकाल पूरा कर चुके अध्यापकों का स्थानांतरण करने, शासनादेश का नियमानुसार पालन कराए जाने, स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाए जाने की मांग की गई है । ब्लॉक अध्यक्ष आनंद कुमार यादव ने बताया कि शासन द्वारा बरते गए भेदभाव पूर्ण रवैया से लगभग पांच वर्ष कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षकों का मनोबल टूट गया है । उन्होंने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की है कि स्थानांतरण प्रक्रिया में आई विसंगति को दूर कराने में वह स्वयं हस्तक्षेप करेंगे । जगमोहन साहू राजेंद्र चौधरी केशराम यादव इंदू यादव समेत कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know