उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में वाराणसी से मतदान का नया रिकॉर्ड बनना चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस संकल्प के साथ नए वोटर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। यह आह्वान सोमवार को कमिश्रनरी में नए वोटरों को मतदाता पहचान पत्र वितरित करने के बाद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पांच नए किन्नर मतदाताओं को भी वोटर आईडी दी। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तिलकराज कपूर के अलावा कुछ दिव्यांग, युवा और किन्नर मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया।

विधायक ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक व सभाएं करके मतदान प्रतिशत बढ़ा सकते हैं। पिछले डेढ़ दशक में चुनाव प्रक्रिया में काफी बदलाव आया है। बूथ कैपचरिंग बंद हो गयी है। हालांकि मतदाताओं को लुभाने के लिए जाति के नाम पर तो कभी लालच देकर वोट पाने की कोशिशें अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई हैं। मतदाता जितने ज्यादा जागरूक होंगे उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने