प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
पन्ना 08 जनवरी 21/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन अंतर्गत समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन-दलहन अंतर्गत अरहर फसल में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन शाहनगर में किया गया। प्रदर्षन अंतर्गत अरहर की उन्नत किस्म राजेष्वरी का बीज 25 कृषकों के यहां दिया गया था। केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 पी0एन0 त्रिपाठी ने कृषकों को अरहर फसल की कटाई पष्चात् उचित भण्डारण पर सलाह दी गई। रितेष बागोरा ने रबी फसलों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन पर चर्चा की साथ ही गेहूं की फसल में एन0पी0के0 0ः52ः34 घुलनषील उर्वरक 1 कि0ग्रा0/एकड़ छिड़काव हेतु कृषकों को सलाह दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know