अयोध्या.
प्राइवेट स्कूलों में टीचरों पर टार्चर..
शहर के तमाम प्राइवेट स्कूलों में कोरोना के चलते स्कूल के टीचरों द्वारा अपने क्लास के छात्रों को आनलाइन पढाई प्रतिदिन कर रही जिसमें छात्रों को आनलाइन बोर्ड पर लिखकर व छोटे बच्चों को क्राफ्ट द्वारा चित्र बनाकर चित्रों को कागज पर चस्पा करके आदि तरीकों से पठन पाठन का कार्य किया जा रहा उस पर छात्रों व अभिवावकों के द्वारा पढाई लिखाई को लेकर सुबह से शाम तक यहाँ तक की देर शाम को भी फोन कर अपनी समस्या व पढाई के संबंध हैं चर्चा करते रहते हैं यानि प्राइवेट स्कूलों की टीचर्स का पूरा दिन स्कूल के कार्य करने में ही लगा रहता है , प्राइवेट स्कूलों के मैनेजमेंट अपने स्कूल के टीचरों पर छात्रों के फीस को लेकर दबाव बनाते हैं कि वह अपने अपने छात्रों के अभिवावक से बात कर हर महीने बराबर फीस जमा कराने का दबाव बनाते हैं और अधिकांश अभिवावक अपने बच्चों की पूरी फीस स्कूलों में जमा भी कर रहे परंतु प्राइवेट स्कूल वाले फीस पूरी लेकर भी अपने स्कूल के टीचरों को पूरा वेतन नहीं दे रहे बल्कि मनमाने ढंग से किसी को आधी व उससे कम दे रहे | प्राइवेट स्कूलों में टीचरों पर हो रहा इस तरह का टार्चर हैं कि स्कूलों की टीचर काफी परेशान है जो मानवाधिकार का हनन है | शासन प्रशासन को इन प्राइवेट स्कूलों की जाच कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रही टीचरों को न्याय मिल सके |___संतोष कुमार श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know