गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्यूरो
अंबेडकरनगरभ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे रहे अकबरपुर के पूर्व तहसीलदार गिरिवर सिंह को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। एक मामले में नकदी लेने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें अकबरपुर तहसील से हटाने के साथ ही निलंबित कर दिया गया था। गिरिवर पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके थे।
अकबरपुर सदर के तहसीलदार रहे गिरिवर सिंह को बीते दिनों उस समय बड़े विवाद में फंस गए थे, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वे अकबरपुर के सरकारी आवास में एक व्यक्ति से नकदी लेते देखे गए। वीडियो में नकदी लेने के बाद उसी से संबंधित वार्ता करते भी सुने गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीएम राकेश कुमार मिश्र ने फौरन संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर दी। उन्हें तत्काल प्रभाव से अकबरपुर तहसीलदार के पद से हटाते हुए कलेक्ट्रेट संबद्ध कर दिया गया था। तहसीलदार ने हालांकि वीडियो को पुराना बताने के साथ तर्क दिया कि वे एक घरेलू कार्य के सिलसिले में लेनदेन कर रहे थे, लेकिन उनका यह तर्क काम नहीं आया।डीएम की रिपोर्ट के आधार पर बाद में मामले की जांच राजस्व परिषद ने की। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबित तहसीलदार को इस पर आयुक्त अयोध्या मंडल कार्यालय से संबद्ध भी कर दिया गया। तहसीलदार पर इसके पहले भी कई तरह के आरोप लगते रहे। शासन ने प्रकरण की विस्तृत जांच व विभिन्न इनपुट के आधार पर इस बीच तय किया कि निलंबित तहसीलदार को सेवा में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। इसके बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की जरूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद इस बीच अब शासन ने निलंबित तहसीलदार गिरिवर सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया। उनके बर्खास्तगी के आदेश की प्रति बुधवार को अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय भी पहुंच गई। उधर, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने