✒️ *निराश्रितों के पास कालपी पहुंचा प्रशासन*
✒️ *उपजिलाधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, तहसीलदार व जिला कार्यक्रम अधिकारी ने परखी हकीकत*
✒️ *उपजिलाधिकारी कालपी जयेन्द्र कुमार ने दिया हर सम्भव मदद का भरोसा*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*कालपी - नगर के गणेशगंज स्थित एक परिवार जिसकी परिवरिश के लिये आज जनपद व स्थानीय आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वास्तविक हकीकत से रूबरू होते हुये हर सम्भव मदद की बात कही।* *शुक्रवार की सुबह उपजिलाधिकारी आईएएस जयेन्द्र कुमार ने जिला प्रोवेशन अधिकारी गुलाब सिंह,तहसीलदार शशिविद द्विवेदी व जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ नगर के मोहल्लां गणेशगंज स्थित बेसहारा बच्चों के पास उनके घर पहुंचे।इस घर में पांच बच्चें मिले। गृहस्वामी यानी बच्चो के पिता का काफ़ी समय से पता नहीं है जबकि उनकी मां कुछ मंदबुद्धि है।उससे बातचीत की तथा वहां मौजूद सभासद भारत सिंह यादव ल नगर लेखपाल प्रमोद दुवे से बातचीत की तथा हर सम्भव मदद शासन स्तर से दिलाने की बात कही।इसी क्रम में उपजिलाधिकारी पूरे अमले के साथ काशीराम शहरी आवासीय कॉलोनी पहुंचे एक ही परिवार के पांच बच्चे निराश्रित हालात में मिले। बच्चों के परवरिश के लिये दो हज़ार रुपए दिये गये। उपजिलाधिकारी ने उक्त बच्चो के मामलो को जिला प्रोवेशन अधिकारी के संज्ञान में पहुंचाया है।उपजिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों के लिये अलग अलग ज़िम्मेदार नोडल अधिकारी बनाये जायेंगे। ताकि बच्चो की परवरिश के लिये सही निगरानी हो सके। इसके लिये नगर पालिका परिषद तथा राजस्व विभाग के अधिकारी तथा आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को परवरिश की निगरानी के लिये ज़िम्मेदारी सौंपी जायेंगी।*
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know