मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 29 जनवरी। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 112 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 01 है तथा 402 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 21 तथा होम आईसोलेशन में कुल 15 मरीज हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 305646 कुल प्राप्त रिपोर्ट 304856 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4124 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 300732 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1645 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1645 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 790 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 137138 कुल प्राप्त रिपोर्ट 136348 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2109 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 134239 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 815 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 815 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 790 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6890 कुल प्राप्त रिपोर्ट 6890 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 470 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6420 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 22 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 22 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 161618 कुल प्राप्त रिपोर्ट 161618 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1545 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 160073 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 808 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 808 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 81 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4124 कुल ठीक हुए केस 1550, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 75, होम आईसोलेशन ओवर 2464 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 35 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 19 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 03, महसी में 01, नानपारा में 03, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर 03 तथा तहसील सदर 08 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन शून्य है जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know