रेलवे ट्रेक की मरम्मत के चलते तीन दिन के लिए रेल्वे क्रासिंग बंद की गयी।
औरैया // अछल्दा रेलवे ट्रैक में कुछ कमी के चलते इसकी मरम्मत का कार्य शुरू होने से रविवार को अछल्दा क्रॉसिंग बंद रही इसके कारण यहां आवागमन अवरुद्ध रहा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोगों को छह किमी दूर से होकर गुजरना पड रहा है अभी दो दिन और क्रॉसिंग बंद रहेगी दिल्ली हावड़ा रूट की रेलवे क्रॉसिंग पर पहले दिन अप रेलवे ट्रैक की सफाई और मरम्मत की गई स्लीपरों को भी बदला गया यहाँ से आवागमन बंद होने के बाद पुलिस की तैनाती भी की गई है इसके बाद भी कुछ दुपहिया वाहन चालक गुजरते रहे। लम्बा चक्कर लगाने के कारण 14 सी क्रॉसिंग पहुंचे लोगों को परेशानी भी हुई उत्तर मध्य रेलवे फफूंद के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि अभी दो दिन और अछल्दा क्रॉसिंग बंद रहेगी।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know