✒️ *नगर के मुख्य बाजार व फोरलेन सर्विस रोड को लेकर सपाइयों ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन*
✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️
*कालपी - नगर के मुख्य बाजार की सडक़ व फोरलेन के सर्विस रोड़ का निर्माण कार्य कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी जालौन को सम्बोधित एक ज्ञापन देते हुये इसके निदान किये जाने से सम्बंधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी कालपी को सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भेट किया।शुक्रवार को तहसील मुख्यालय में जिलाधिकारी जालौन को सम्बोधित एक मांगपत्र सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कालपी जयेन्द्र कुमार को सौपते हुये कालपी नगर के मुख्य बाजार की धवस्त सड़क व एनएच 25 कालपी की सर्विस लेन के निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की।इसके न बनने से लोग बीमार हो रहे है तथा श्वास जैसी गम्भीर बीमारी होने का खतरा है।इस दौरान अरविन्द यादव, पुष्पेन्द्र सिंह,अमित तिवारी,रिपेन्द्र सिहं,सेवेन्द्र सिंह,सिद्वार्थ यादव,शिवम यादव,आशीष यादव,जीतू सिंह,ज्ञान सिंह आदि उपस्थित थे।*
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know