*यूपी दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय किसान मेला/ प्रदर्शनी का किया गया शुभारंभ*

*किसान मेला /प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से आम जनमानस को दी गई योजनाओं की जानकारी*
*किसान मेले में जिलाधिकारी व  माननीय विधायक बलरामपुर पलटूराम द्वारा कृषक भाइयों को किया गया सम्मानित*
*यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम*
 दिनांक 24 जनवरी 2021
 उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद बलरामपुर में विकास भवन प्रांगण में किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। किसान मेला व प्रदर्शनी मे  विभिन्न विभागो कृषि विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विकास विभाग,उत्तर प्रदेश कौशल विकास, बाल विकास पुष्टाहार विभाग,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग,समाज कल्याण विभाग, नाबार्ड,एक जनपद एक उत्पाद, सेवायोजन विभाग,महिला कल्याण विभाग,मत्स्य विभाग, रेशम विभाग, राजस्व विभाग, बैंक ,युवा कल्याण विभाग, आदि विभागों द्वारा आम जनमानस को विभाग थोड़ा संचालित  योजनाओं की जानकारी  प्रदान किए जाने हेतु स्टॉल लगाया गया। 
 इस अवसर पर माननीय विधायक के बलरामपुर पलटूराम व जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाया जाए स्थल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना,लोकगीत,लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा कृषक भाइयों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी, माननीय विधायक बलरामपुर पलटूराम द्वारा आधुनिक कृषि कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषक भाइयों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने