गिरजा शंकर गुप्ता तहसील ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के टांडा रोड बुढ़ाईपुर में स्थित आरकेबीके (स्मार्ट व्हील) कंपनी के मारुति शोरूम के मैनेजर व उनके समर्थकों द्वारा एक गरीब किसान की भूमि को जबरिया कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय पुलिस गुंडों की हिमायती बनी है। इस मामलों को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। जानकारी के अनुसार बुढ़ाईपुर में आरकेबीके (स्मार्ट व्हील) कम्पनी द्वारा 85×223 फिट जमीन अकबरपुर-टांडा रोड पर कई साल पहले जमीन खरीदकर मारुति शोरूम स्थापित किया गया।
इसी भूमि के बगल रेखा पत्नी संजय कुमार मिश्रा निवासी सिकंदराबाद थाना टांडा की खतौनी है जिसे कंपनी के मैनेजर आशीष पांडे और उनके समर्थक रोहित, झारखंडे पांडे, प्रदीप कुमार चौरसिया व अन्य द्वारा पीड़ित की 28.5×223 फिट जमीन जबरिया कब्जा करने का प्रयास किया गया। 2019 में विरोध करने पर पीड़ित संजय कुमार को कंपनी के मैनेजर रिवाल्वर दिखाकर जमीन भूल जाओ नहीं तो जान भी गवाना पड़ेगा, की धमकी भी दिया गया था।
इस मामले में गुंडों के विरुद्ध तहरीर पर प्राथमिक दर्ज है किंतु कार्यवाही सिफर है। पीड़ित न्याय के लिए चक्कर काटता चला आ रहा है। शुक्रवार को उस समय मामला गरम हो गया जब पीड़िता रेखा व उसके पति संजय कुमार अपनी खतौनी की जमीन जिसे आरकेबीके (स्मार्ट व्हील) कंपनी के मैनेजर द्वारा बाउंड्रीवाल घिरवाकर ताला लगाया गया है, सामने जमीन पर लेट गए। मामला पुलिस तक पहुंचा किन्तु उसे न्याय दिलाने को कौन कहे पीड़ित को ही तहसीलदार की मौजूदगी में थाने लाया गया।
इस मामले को अब जो भी सुन रहा है वह यह कहने के लिए मजबूर है कि अकबरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह पीड़ितो को न्याय ना दिलाकर जिनके खिलाफ पहले से प्राथमिकी दर्ज है उन्ही के बचाव में जुटे है। मामले में प्रभारी निरीक्षक से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया किन्तु सीयूजी ऑफ मिला। क्षेत्राधिकारी नगर ने यह कहते पीछा छुड़ा लिया कि ठंड की वजह से पीड़ित को वहा से लाया गया है। मारुति एजेंसी मैनेजर के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाबत उन्होंने दिखवाया जाएगा कहां।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने