NCR News: दिल्ली के सिंधु बॉर्डर में भी शुक्रवार को जो हिंसा हुई, उसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई में भी 44 लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आंदोलनकारियों और ग्रामीणों के बीच में हिंसक झड़प हुई, जिसमें जमकर पथराव हुआ और लाठियां चली थी। कई आंदोलनकारियों ने तलवारों से भी हमला किया। इन सभी मामलों में मुकदमा लड़ने की जिम्मेदारी किसान यूनियन ले रही है।सिंधु बॉर्डर पर शुक्रवार दोपहर को स्थानीय लोगों व किसान संगठनों के बची हुई झड़प में पुलिस ने 44 लोगों पर मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार किया है। इन आंदोलनकारियों के मुकदमों का सारा खर्चा किसान यूनियन उठाएंगी। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि लापता लोगों और जिन आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसका सारा खर्चा किसान यूनियन उठाएगी। उन्होंने लापता लोगों के परिवार को भी यह संदेश दिया कि वह इस नंबर पर जानकारी दें, यूनियन उनकी पूरी सहायता करेगी।
सिंघु बॉर्डर पर 9315848586 नंबर जारी करते हुए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि मुकदमा और लापता किसानों की जानकारी इस नंबर पर दें। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों पर जो भी मुकदमे हुए हैं, उन सबके केस किसान यूनियन लड़ेगी और उसका खर्च भी किसान यूनियन उठाएगी। देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know