संडे को सिटी में ठंड के साथ स्मॉग का असर भी दिखा। शहर पर सुबह से ही कोहरे की घनी चादर दिखाई दी। इस वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। वहीं शाम को शहर की एयरक्वालिटी को लेकर सीपीसीबी का एयरक्वालिटी इंडेक्स आया तो 123 शहरों में कानपुर देश का तीसरा सबसे पॉल्यूटेड सिटी बना। जहां पीएम 2.5 का स्तर मानक से 6 गुना से भी ज्यादा 368 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। सर्दी के साथ पॉल्यूशन के इस अटैक का असर शहर के कई इलाकों पर भी दिखा। जहां संडे होने के बाद भी एनवायरमेंटल सेंसर्स ने पॉल्यूशन के बेहद खतरनाक आंकड़े सामने आए। कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर मानक से 7 से 8 गुना तक ज्यादा दर्ज किया गया।
सर्दी के साथ बढ़ा पॉल्यूशन का अटैक
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know