*बढ़ती चोरी की घटनाओं लेकर सीओ ने चौकीदारो के साथ की बैठक*
*चौकीदार रखे बाहर से आने जाने बाले लोगो पर नजर संदिग्ध दिखने पर दे पुलिस को सूचना- सीओ पाण्डे।

कोंच(जालौन)- लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के देखते हुए पुलिस ने गांव के चौकीदारों की याद आ गई शनिवार को सीओ ने गांव के चौकीदारो के बुलाकर उनके साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए कोतवाली परिषर में आयोजित हुई बैठक में चौकीदारों से बात करते हुए सीओ राहुल पांडेय ने कहा कि गाँव मे रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक गश्त अवश्य लगाए गाँव मे जो बाहरी व्यक्ति जैसे सपेरे,भीख मानखने वाले और नये लड़के यदि दिखाई दे तो उनपर विशेष निगरानी की जाए और जरा भी शक होने पर उनकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे गाँव मे चल रही रामलीलाओ पर यह ध्यान  रखा जाए कि वहां जुआ न होने पाए उन्होंने बुजुर्ग चौकी दारो से कहा कि वह अपनी ड्यूटी अपने बच्चों से करा सकते है इस दौरान प्रभारी निरीक्षक इमरान खान एसएसआई राजेश सिंह जितेन्द्र सिंह चौकीदार प्रेम नारायण रामशरण,कैलाश,ननद कुमार सहित कई चौकीदार मौजूद रहे।

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने