अल्पसंख्यकों को 20 वर्ष पूर्व दिए गए टर्म और मार्जिन मनी लोन के करोड़ों रुपए की वसूली विभाग द्वारा की जाएगी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के 6 जनवरी के अंक में 20 साल में नहीं कर पाए 7 करोड़ लोन की रिकवरी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लखनऊ ने संज्ञान लिया और सभी जिलों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को तत्काल लोन की रिकवरी ब्याज समेत करने के निर्देश दिए। निगम की ओर से जारी बयान में लोन लाभार्थियों को 31 मार्च तक स्वयं आकर लोन की रकम वापस करने का समय दिया है। निगम की ओर से 8 जनवरी से 31 मार्च तक सभी जिलों में ऋण वसूली अभियान चलाया जाएगा। यदि 31 मार्च तक लाभार्थी लोन की रकम वापस नहीं करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि निगम की ओर से संचालित टर्म लोन, मार्जिन मनी लोन, ब्याज रहित ऋण तथा शैक्षिक ऋण योजनाओं के अन्तर्गत 1996 से 2008 तक करोड़ों के रूप के लोन का वितरण हुआ था लेकिन 90 फीसदी से अधिक लाभार्थी लोन चुकाना भूल गए। विभाग की ओर से भी ढिलाई बरती गई। जिसका नतीजा रहा कि 1996 में दिए गए लोन की रिकवरी वर्ष 2020 तक नहीं की सकी। प्रयागराज में ही टर्म और मार्जिन लोन की रकम ब्याज समेत लगभग 7 करोड़ रुपए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसपी तिवारी ने कहा कि लोन रिकवरी के निर्देश मिल गए हैं। लाभार्थियों को दिया गया लोन वापस लिया जाएगा। 31 मार्च तक ऋण वसूली अभियान के अन्तर्गत ऋणधारी किसी भी कार्य दिवस में अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय आकर ऋण की रकम चुका सकते हैं। इसके साथ ही सभी ऋणधारियों को लोन रिकवरी का नोटिस जारी किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने