शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना में पात्रता योग्य होने के बाबजूद लाभार्थी चक्कर लगाने को मजबूर।
औरैया // शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना में एक साल पहले डूडा कार्यालय को भेजी गई 320 पात्रों की सूची में अब तक कुछ ही लोगों के खातों में किस्त भेजी गई है ऐसे में काफी पात्र किस्त न मिलने से पालिका व डूडा कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हैं प्रधानमंत्री शहरी गरीब आवास योजना में जर्जर आवास के लिए ढाई लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है पालिका के माध्यम से जमा किए गए फार्मों पर पालिका व तहसील कर्मियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर पात्रों का चयन किया जाता है। दिसंबर 2019 में पालिका की ओर से 320 पात्रों की सूची डूडा को भेजी गई थी इस सूची में शामिल कुछ चहेतों के खाते में किस्त भेज दी गई, जबकि अधिकांश लाभार्थी आज भी किस्त पाने को पालिका में चक्कर लगा रहे हैं डूडा प्रशासन इससे अनजान बना बैठा है एडीएम रेखाएस चौहान ने बताया कि अभी कुछ लोगों का पैसा आया है। सबका पैसा आने के बाद खातों में पहुंच जाएगा।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know