राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत बलरामपुर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला पुस्तकालय पर नवाचार आधारित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रस्तुत किए। किसी ने कबाड़ से जुगाड़ करके वैक्यूम क्लीनर बना दिया, किसी ने सौर ऊर्जा के प्रयोग को नए आयाम दिए। जूनियर एवं सीनियर वर्ग की दो श्रेणियों में प्रदर्शनी लगाई गई। जूनियर वर्ग में राजकीय हाईस्कूल मधवाजोत के विवेक तिवारी, राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा के इरफान अहमद व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उतरौला की काजल सैनी ने तथा इसी प्रकार सीनियर वर्ग में बलरामपुर मॉडर्न इण्टर कॉलेज के हर्ष तिवारी व सोनी कुशवाहा और रामफल मेमोरियल इण्टर कॉलेज के निखिल कुमार ने क्रमशः अपने अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान हेतु पाँच हज़ार, द्वितीय स्थान हेतु तीन हज़ार, तृतीय स्थान हेतु दो हज़ार रुपये की धनराशि व पाँच सांत्वना पुरस्कार हेतु एक-एक हज़ार रुपये की धनराशि विजयी प्रतिभागियों के बैंक खातों में प्रेषित की जाएगी। निर्णायक मंडल के सदस्यों में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज अस्थाना, डायट बलरामपुर के प्रवक्ता त्रिपुरारी पूजन व पवन कुमार वर्मा रहे। कार्यक्रम का संयोजन चंदन कुमार पांडे प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल ने किया। प्रदर्शनी नोडल अधिकारी एवम संचालक आशीष कुमार वर्मा ,अध्यापक राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा ने बताया कि बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए ये विज्ञान प्रदर्शनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने सभी विजयी प्रतिभागियों व उनके मेंटर शिक्षकों को बधाई दी। इस दौरान उमानाथ, उमेश, बदरे आलम, सर्वजीत चौधरी व शिवांक पांडेय आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know