*दस जनवरी से चलेगी जनता एक्सप्रेस,*

          हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए रेलवे ने जनता एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। जिससे हरिद्वार कुंभ मेला जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सहूलियत होगी। इनमें सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की जा सकेगी
वाराणसी से लखनऊ होकर देहरादून जाने वाली 04265 जनता एक्सप्रेस स्पेशल भी 10 जनवरी से दौड़ेगी। वाराणसी से सुबह 8:25 बजे जनता एक्सप्रेस स्पेशल रवाना होकर 10:10 बादशाहपुर,शाम 4:25 बजे लखनऊ होते हुए दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे देहरादून पहुंचेगी। सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, मोंढ, सुरियावां, सरायकंसराय, जंघई, बादशाहपुर, गोरा, दांडुपुर, प्रतापगढ, चिलबिला, अंतू, मिसरौली, अमेठी, गौरीगंज, जायस, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावा, लखनऊ, लखनऊ वेेस्ट, आलमनगर, काकोरी, मलिहाबाद, दिलावरनगर, रहिमाबाद, संडिला, बालामऊ, हरदोही, अंजीशाहबाद, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, कांठ, सियोहारा,धामपुर, नगीना, नज़ीबाबाद, चंडोक, लक्सर, ज्‍वालापुर, हरिद्वार,रायवाला, डोइवाला तथा हर्रावाला स्टेशनों पर होगा। इसी तरह 04266 जनता एक्सप्रेस स्पेशल 11 जनवरी से देहरादून से प्रतिदिन शाम 6:15 बजे चलकर सुबह 7:50 बजे लखनऊ दोपहर 12:29 पर बादशाहपुर से रवाना होकर 3:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
जनता एक्सप्रेस का संचालन बहाल होने से वाराणसी व देहरादून के रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्टेशनों की यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने