➡दिल्ली-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक शुरु,गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक,किसानों की ट्रैक्टर परेड से पहले बैठक,गृह राज्यमंत्री, IB चीफ बैठक में मौजूद,केंद्रीय गृह सचिव,दिल्ली कमिश्नर भी मौजूद।

➡दिल्ली-दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं को NOC दी,दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक इजाजत,शाम 5 बजे तक ट्रैक्टर परेड की अनुमति,तय रूट पर धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं,5000 ट्रैक्टर 5000 लोगों को 
ही इजाजत,दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ NOC दी.

➡दिल्ली-किसानों की परेड का स्वागत करेगी आप पार्टी किसानों को दिल्ली में दाखिल होने पर स्वागत देश के नागरिक के तौर पर होगा स्वागत,स्वागत में पार्टी का झंडा,बैनर नहीं लगेगा.

➡दिल्ली- भाकियू की ट्रैक्टर परेड को लेकर गाइडलाइन'राष्ट्रीय ध्वज को ट्रैक्टर पर मजबूती से बांधे''राष्ट्रीय ध्वज यूनियन के ध्वज से ऊंचा हो'हमारा राष्ट्रीय ध्वज मैला न हो- भाकियूहमारा राष्ट्रीय ध्वज कटा-फटा न 
हो-भाकियू'राष्ट्रगान के समय सम्मान के साथ खड़े रहें''राष्ट्र गान ट्रैक्टरों पर चलते हुए न बजाएं'

➡दिल्ली-कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, मोदी सरकार में किसान हित में काम, 6सालों में किसानों की आमदनी बढ़ी, किसानों की आय बढ़ाने को कृषि कानून,किसान संगठनों से लगातार वार्ता हुई.

➡दिल्ली-NCDC के निदेशक ने लगवाई कोविड वैक्सीनडॉ एसके सिंह ने कोविड का वैक्सीन लगवाईवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है- एसके सिंहसभी लोग लगवाएं कोरोना वैक्सीन-एसके सिंह

➡दिल्ली-किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर फैसला,आनंद विहार में बसों का संचालन बंद रहेगा,कल होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर निर्णय,कल सराय काले खान से चलेंगी सभी बसें।

➡लखनऊ-माल डिब्बा कारखाने में भीषण आग लेखा कार्यालय का रिकॉर्ड जलकर खाक फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची आग लगने के कारण का नहीं लगा पता आलमबाग थाना क्षेत्र में लगी आग.

➡लखनऊ-अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया अरेस्ट नाबालिग किशोरी का किया था अपहरण चिनहट थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡लखनऊ-ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयानउपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिलेये यूपीपीसीएल चेयरमैन की जिम्मेदारी हैजुलाई 2018 में बिलिंग एजेंसियों से करारकरार के मुताबिक 97% बिलिंग होनी थी'8 
शहरी,12 ग्रामीण क्षेत्रों में होनी थी बिलिंगलेकिन आज भी 10.64% बिलिंग हुई हैयह घोर लापरवाही है-श्रीकांत शर्मा

➡लखनऊ-26 जनवरी को लेकर सुरक्षा के इंतजामयूपी समेत राजधानी में सुरक्षा के इंतजामJCP LO ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियाविधानसभा में अफसरों के साथ जायजा लियापुलिस टीम के साथ ब्रीफिंग कर 
दिए निर्देशव्यापक चेकिंग और व्यवस्था बनाने के निर्देशडॉग, बम स्क्वायड के साथ सघन चेकिंगविधानसभा की सुरक्षा में ATS कमांडो तैनातपरेड को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

➡हरदोई-सण्डीला एसडीएम के पेशकार पर अधिवक्ताओं ने अभद्रता का लगाया आरोप, अधिवक्ता समिति की आपात बैठक बुलाने के बाद अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस, बस स्टैंड पर लगाया जाम,  मौके पर पहुंचे 
एसडीएम के समझाने के बाद अधिवक्ता हुए शांत 

➡बागपत-हजारों किसानों का दिल्ली कूच जारी दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर लगा है मेला किसानों का लाव लश्कर देखने उमड़ी भीड़ देशभक्ति गीतों पर नाचते आगे बढ़ रहे देर रात तक जारी रहेगा किसानों का कूच.

➡मेरठ-मोस्टवांटेड बदन सिंह बद्दो की कोठी ध्वस्त, पंजाबीपुरा में पूरा हुआ ध्वस्तीकरण अभियान,कोठी ध्वस्तीकरण में लगा 4 दिन का समय,21-24 जनवरी तक ध्वस्तीकरण अभियान ढाई लाख का इनामी है बदनसिंह 
बद्दो।

➡कानपुर-केडीए की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा,1000 करोड़ की जमीन पर बनाई टाउनशिप,बिल्डर ने खड़ी की 11 मंजिला होम टाउनशिप,कमिश्नर राजशेखर ने नक्शे पर लगाई थी रोक,KDA सचिव की जांच के 
बाद नक्शा खारिज,बिल्डर की पूर्व कमिश्नर,वीसी से थी मिलीभगत,कल्याणपुर में है बिल्डर की अवैध टाउनशिप।

➡मथुरा- सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों से पहुंचे यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली में आंदोलन में शामिल होने पहुंचे किसान राया कट से पहले ही चल रही है किसानों से बात यमुना एक्सप्रेस-वे के पास खड़े हैं सैकड़ों किसान किसान हर 
हाल में दिल्ली जाने की जिद पर अड़ेमौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.

➡बदायूं-गड्ढे में नवजात का शव मिलने से हड़कंप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिसौली क्षेत्र के चंदपुरा गांव का मामला।

➡झांसी- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का आगमन काफिले की कार पलटने से 4 लोग घायल 4 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया टहरौली में कार्यक्रम में जा रहे थे स्वतंत्रदेव बरुआसागर थाने के धवारी के 
पास हादसा

➡सीतापुर- मां-बेटे ने की थी पिता की निर्मम हत्या,गांव के बाहर मिला था पिता का शव, बेटे ने गांव के ही युवक पर लिखाया था केस,पुलिस ने 24 घंटे में मां-बेटे को अरेस्ट किया,जमीनी विवाद में की गई थी 
हत्या,बीसवां थाना इलाके का मामला।

➡अयोध्या-ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मां-बेटे की मौत, पिता के साथ बाइक पर जा रहे थे दोनों, हादसे में पिता बाल बाल बचा, रौनाही के सुचितागंज नौवा कुआं की घटना।

➡बलिया-असलहे की दम पर 1.70 लाख की लूट,ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लाखों की लूट,2 बाइक सवारों ने की 1.70 लाख की लूट,ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट से हड़कंप,मनियर के कोटवा महिन्द्रा मोड़ का 
मामला।

➡गाजियाबाद-दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को दी NOC,ट्रैक्टर रैली रूट की NOC किसान संगठन को दी राकेश टिकैत के नाम से एनओसी जारी की गई, तीनो बॉर्डर की रूट की लिस्ट सौंपी गई, पुलिस किसान 
संगठन को अंडरटेकिंग भी देनी होगी, गाजीपुर बॉर्डर,अप्सरा बॉर्डर होते जाएगी परेड, मोहननगर हापुड़ रोड से IIM डासना तक जाएगी, NH 9 होते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर वापसी होगी.

➡नोएडा-चिल्ला बॉर्डर के किसानों के रूट पर पेंच फंसा,दोपहर तक नोएडा वापस आने का था रूट,दिल्ली DND फ्लाइवे तक जाकर आने का था रूट,दिल्ली पुलिस ने रुट पर जाने को मना किया,पहले 10 किलोमीटर 
का रूट था प्रस्तावित,किसान नेता और पुलिस के बीच वार्ता जारी।

➡बागपत- बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर रवाना किसान लोनी के रास्ते दिल्ली जाने पर अड़े लोनी के रास्ते जाने से पुलिस ने रोका किसानों और पुलिस अफसरों में नोकझोंक.

➡बागपत -दिल्ली जा रहे किसानों और पुलिस में नोकझोंक,किसान ट्रैक्टर से बैरिकेटिंग तोड़कर आगे बढ़े,किसानों ने ट्रैक्टर की टक्कर से तोड़ी, बैरिकेटिंग लोनी के रास्ते से दिल्ली जाने का रास्ता था बंद,खेकड़ा थाने में 
टोल प्लाजा के पास की घटना।

➡बागपत- खाप मुखिया सुरेंद्र चौधरी के साथ बदसलूकी, युवक ने खाप मुखिया के साथ बदसलूकी की, CO बड़ौत के साथ भी युवक ने की बदसलूकी, पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर की धुनाई।

➡कानपुर- KDA वीसी के बंगले के बाहर बैठा पीड़ित,पीड़ित न्याय की फरियाद लेकर बैठा,दलालों की सांठगांठ से फर्जी रजिस्ट्री हुई,रजिस्ट्री के आधार पर पीड़ित हुआ बेघर,कई बार KDA में शिकायत करने पर 
कार्रवाई नहीं,KDA वीसी ने दिए त्वारित जांच के आदेश,KDA जोन 3 के EWS 423 का मामला।

➡मथुरा- किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बढ़ी सुरक्षा,यूपी हरियाणा बॉर्डर पर RAF,PAC पुलिस तैनात,दिल्ली जाने वाले रुट पर कर रही चेकिंग,दिल्ली जाने वाले रास्तों पर प्रशासन की नजर.

➡महोबा-मुख्यमंत्री विवाह समारोह में 13 जोड़ों का विवाह,12 जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से हुआ विवाह, एक जोड़ें का निकाह कराया गया,कल,शाह बाबा धाम में हुआ आयोजन।

➡मेरठ-नाले में शव मिलने से सनसनी,नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,सदर बाजार के काठ के पुल का मामला।

➡गाजियाबाद-दिल्ली पुलिस ने यूपी बॉर्डर को किया सील,रात 10 बजे के बाद दिल्ली में एंट्री बंद,महराजपुर,रामप्रस्थ बॉर्डर किया जाएगा बंद,ब्रिज विहार, अप्सरा बॉर्डर भी होगा बंद,कल शाम 6 बजे तक बन्द रहेगी 
एंट्री,ट्रैक्टर मार्च के रूट पर कट भी बंद होंगे,जीटी रोड पर सभी कट किए जाएंगे बंद.

➡बाराबंकी-दलित युवती की हत्या का खुलासा DM और SP ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आर्थिक मदद के लिए परिवार बना हत्यारा पिता, भाई और मां की हुई गिरफ्तारी पिता,भाई,मां ने की थी युवती की हत्या 
बाराबंकी के जैदपुर थाने का था मामला

➡बदायू़ं- भागवत कथा के दौरान दो पक्षों में विवाद दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, उसैहत थाना क्षेत्र के रिजोला गांव का मामला।

➡कानपुर- 26 जनवरी को लेकर कानपुर पुलिस अलर्ट,होटल-मॉल पर पुलिस का चेकिंग अभियान,रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर चला अभियान शहर के हर चौराहे पर पुलिस कर रही मार्च।

➡अमेठी-ग्रामीणों पर मधुमख्खियों ने किया हमला मधुमख्खियों के हमले से व्यक्ति की मौत,हमले में अन्य आधा दर्जन ग्रामीण घायल,जामो क्षेत्र के कटारी गांव का मामला।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने