*नारी का सम्मान असली हीरो की पहचान के तहत धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धपुर में संपन्न हुआ भव्य कार्यक्रम*

*थाना प्रभारी सुधीर बेगी द्वारा ग्रामीणों को दिलाई गई नारी सम्मान की शपथ*

*बालक बालिकाओं की रंगारंग प्रस्तुति एवं नाटक ने दर्शकों का मन मोहा*






*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार कलेक्टर संजय मिश्र और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में जिले भर में चलाया जा रहा महिला सम्मान जागरूकता अभियान*


पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले भर में चलाए जा रहे नारी सम्मान जागरूकता अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। जिले के समस्त थाना परिसरों में शपथ व जागरूकता कार्यक्रम उपरांत जिले के शिक्षण संस्थानों महा महाविद्यालय, विद्यालय, कोचिंग सेंटर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में 21 जनवरी 2021 को अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के थाना धरमपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम सिद्धपुर में अब तक का सबसे अनोखा और भव्य नारी सम्मान कार्यक्रम देखने को मिला है। जहां धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी के साथ थाना स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य व आम नागरिकों महिलाओं, बच्चों, बच्चियों की उपस्थिति में नारी सम्मान व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, तदोपरांत स्थानीय बालक बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी कुछ बच्चों ने नारी का सम्मान असली हीरो की पहचान के तहत नाटक की प्रस्तुति दी इस दौरान पुलिस स्टाफ और ग्रामीणों का हौसला देखने लायक था, कार्यक्रम देर रात तक चला क्षेत्र में इस कार्यक्रम के साथ-साथ धरमपुर थाना पुलिस, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी व कलेक्टर संजय मिश्र सहित प्रदेश सरकार की भी जमकर प्रशंसा हो रही है। लोगों द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिक एवं पुलिस के बीच की दूरी मिटने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता की उम्मीद जताई जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने