प्रयाग दत्त पाठक इंटर कॉलेज पट्टी विद्यालय में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
तेजवापुर। ब्लाॅक तेजवापुर के पाठक पट्टी में स्थित प्रयाग दत्त पाठक इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन हुआ। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक अग्निहोत्री व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने सरस्वती पर माल्यार्पण किया अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने किया। किशोर व किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बालिकाओं को आयरन की दवा दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक प्रोग्राम, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता भी हुई। शिवकुमार यादव (RKSK)ब्लाॅक क्वाडीनेटर तेजवापुर , एनम ज्योति यादव, संध्या, ब्यूटी सीएचओ सपना मिश्रा , ज्योति राजपूत की टीम ने किशोर व किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रधानाचार्य के द्वारा किशोर किशोरियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान नितिन यादव, पंकज मिश्र,प्रेम शंकर मिश्र, हरिशंकर मौर्य, शिवम अवस्थी, विजय मौर्या, अरविंद पाठक, उत्कर्ष श्रीवास्तव, दिनेश वर्मा, दिनेश सिंह, शिवा जी पाठक, रवि मौर्य, संतोष पाठक, दिलीप पांडेय, अनिल तिवारी, सुंदर लाल, हरिनाथ, हेमराज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know