**गाजियाबाद में जल्द की जाएगी  किसान बचाओ विशाल यात्रा (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा*

*देशभर के आक्रोशित किसानों की आवाज बनेगा भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन पं. सचिन शर्मा*

हाथरस अलीगढ़ बुलंदशहर मैं  दर्जनों   गांव  में  किसान चौपाल  लगाकर किसानों को किया जागरूक

आज दिनांक 31 दिसंबर दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के *प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा जी और प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश* ने जिला अध्यक्ष ठाकुर विनोद सिंह जीअलीगढ़ के गांव कदौली प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी जी के गांव क्यौलि कलां और जिला अध्यक्ष चौधरी बिन्नू आधाना जी बुलंदशहर के गांव सांवली सिकंदराबाद मैं किसान पंचायत की । पंचायत में आए किसानों को सरकार के द्वारा लाए गए कानूनों के विषय में विस्तार से बताया और उसके आने वाले समय में किसान को जो नुकसान होने वाला है उसके विषय में अवगत कराया।
सभी किसान भाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष पं.सचिन शर्मा ने कहा बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए किसान आंदोलन में अपना समर्थन देने की प्रतिज्ञा ली और हमारे *राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता* के आव्हान पर आंदोलन मैं आने वाले समय में बढ़-चढ़कर भाग लेने का वादा किया ।
आए हुए किसान भाइयों ने संगठन और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी के नाम के नारे लगाए ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष बुलंदशहर चौधरी बिन्नू आधा ना जी ने किसानों से यह अपील की कि यदि हम सभी किसान भाई एकजुट होकर अपनी आवाज को उठाएंगे तो यह सरकार अवश्य ही किसान हित में कानूनों में संशोधन करेगी।
 अलीगढ़ जिला अध्यक्ष ठाकुर विनोद सिंह जीने कई गांव से आए हुए किसानों को संगठित होने का आह्वान किया और आंदोलन में अपना समर्थन देने का निवेदन किया। उन्होंने किसान पंचायत में कहां की एक बीजेपी के नेता से एक प्रश्न पूछा कि किसान आत्महत्या करने के पीछे कौन सा कारण है।
तो उस नेता ने कहा कि किसान सरकार से मुआवजे के रूप में पैसे लेने के लिए आत्महत्या करता है।
उस नेता कि इस संवेदनहीनता को देखकर वर्तमान और पूर्व की सरकारों में अंतर करना बहुत मुश्किल है।

इस अवसर पर ठाकुर मुकेश सोलंकी जीने कहा कि कोई भी सरकार किसानों से वोट तो चाहती है किंतु उनकी अवस्था में उनके जीवन स्तर में कोई सुधार करना नहीं चाहती केवल और केवल इस कृषि प्रधान देश में किसानों के साथ भ्रमित और तुष्टीकरण की नीति पर राजनीति की जाती है क्योंकि सरकार यह जानती है कि यदि किसान एकजुट हो गए तो केंद्र में सरकार किसानों की ही बनेगी। और देश विरोधी ताकते जेल में होंगी।

अंत में प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा जी ने किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम सभी किसान भाई एकजुट होकर अपनी आवाज को उठाएंगे तो कोई ताकत नहीं यह सरकार हमारी मांग को स्वीकार नहीं करें और यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो आने वाले समय में प्रदेश तो क्या पूरे देश भर में किसानों के आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उसके लिए पूर्णरुप से यह किसान विरोधी सरकार उत्तरदायी होगी।

*इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव पंडित प्रवीण शर्मा जी जिला अध्यक्ष बिन्नू अदाना जी जिला सचिव संजू अधाना जी ब्रह्म प्रकाश अधाना जी जिला अध्यक्ष ठाकुर विनोद सिंह जी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा चित्र वर्मा जिला सचिव पूजा वर्मा मास्टर इंद्रपाल सिंह जी ठाकुर रविकरण जी पंडित हरि ओम नेपाल सिंह राजवीर सिंह गजेंद्र सिंह भू प सिंह सैकड़ों किसान उपस्थित रहे*।

*पं. सचिन शर्मा*
 *(प्रदेश अध्यक्ष)*
 *भारतीय किसान यूनियन अंबावता* (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा*

*देशभर के आक्रोशित किसानों की आवाज बनेगा भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन पं. सचिन शर्मा*

हाथरस अलीगढ़ बुलंदशहर मैं  दर्जनों   गांव  में  किसान चौपाल  लगाकर किसानों को किया जागरूक

आज दिनांक 31 दिसंबर दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के *प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा जी और प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश* ने जिला अध्यक्ष ठाकुर विनोद सिंह जीअलीगढ़ के गांव कदौली प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी जी के गांव क्यौलि कलां और जिला अध्यक्ष चौधरी बिन्नू आधाना जी बुलंदशहर के गांव सांवली सिकंदराबाद मैं किसान पंचायत की । पंचायत में आए किसानों को सरकार के द्वारा लाए गए कानूनों के विषय में विस्तार से बताया और उसके आने वाले समय में किसान को जो नुकसान होने वाला है उसके विषय में अवगत कराया।
सभी किसान भाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष पं.सचिन शर्मा ने कहा बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए किसान आंदोलन में अपना समर्थन देने की प्रतिज्ञा ली और हमारे *राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता* के आव्हान पर आंदोलन मैं आने वाले समय में बढ़-चढ़कर भाग लेने का वादा किया ।
आए हुए किसान भाइयों ने संगठन और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी के नाम के नारे लगाए ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष बुलंदशहर चौधरी बिन्नू आधा ना जी ने किसानों से यह अपील की कि यदि हम सभी किसान भाई एकजुट होकर अपनी आवाज को उठाएंगे तो यह सरकार अवश्य ही किसान हित में कानूनों में संशोधन करेगी।
 अलीगढ़ जिला अध्यक्ष ठाकुर विनोद सिंह जीने कई गांव से आए हुए किसानों को संगठित होने का आह्वान किया और आंदोलन में अपना समर्थन देने का निवेदन किया। उन्होंने किसान पंचायत में कहां की एक बीजेपी के नेता से एक प्रश्न पूछा कि किसान आत्महत्या करने के पीछे कौन सा कारण है।
तो उस नेता ने कहा कि किसान सरकार से मुआवजे के रूप में पैसे लेने के लिए आत्महत्या करता है।
उस नेता कि इस संवेदनहीनता को देखकर वर्तमान और पूर्व की सरकारों में अंतर करना बहुत मुश्किल है।

इस अवसर पर ठाकुर मुकेश सोलंकी जीने कहा कि कोई भी सरकार किसानों से वोट तो चाहती है किंतु उनकी अवस्था में उनके जीवन स्तर में कोई सुधार करना नहीं चाहती केवल और केवल इस कृषि प्रधान देश में किसानों के साथ भ्रमित और तुष्टीकरण की नीति पर राजनीति की जाती है क्योंकि सरकार यह जानती है कि यदि किसान एकजुट हो गए तो केंद्र में सरकार किसानों की ही बनेगी। और देश विरोधी ताकते जेल में होंगी।

अंत में प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा जी ने किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम सभी किसान भाई एकजुट होकर अपनी आवाज को उठाएंगे तो कोई ताकत नहीं यह सरकार हमारी मांग को स्वीकार नहीं करें और यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो आने वाले समय में प्रदेश तो क्या पूरे देश भर में किसानों के आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उसके लिए पूर्णरुप से यह किसान विरोधी सरकार उत्तरदायी होगी।

*इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव पंडित प्रवीण शर्मा जी जिला अध्यक्ष बिन्नू अदाना जी जिला सचिव संजू अधाना जी ब्रह्म प्रकाश अधाना जी जिला अध्यक्ष ठाकुर विनोद सिंह जी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा चित्र वर्मा जिला सचिव पूजा वर्मा मास्टर इंद्रपाल सिंह जी ठाकुर रविकरण जी पंडित हरि ओम नेपाल सिंह राजवीर सिंह गजेंद्र सिंह भू प सिंह सैकड़ों किसान उपस्थित रहे*।

*पं. सचिन शर्मा*
 *(प्रदेश अध्यक्ष)*
 *भारतीय किसान यूनियन अंबावता*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने