बाराबंकी। तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे भाकियू भानु गुट के प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बृहस्पतिवार की देरशाम इन्हें जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसान नेता का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
अधिवक्ता अतुल वर्मा ने कहा कि प्रशासन की इस हरकत का जवाब जल्द दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही रणनीति तय कर प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। जेल से बाहर निकले आशू चौधरी ने कहा कि किसान हित में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा की सूचना से ही प्रशासन डर गया था। प्रशासन को कुछ नहीं सूझा तो उसने हमें जेल भेज दिया। लेकिन किसान हितों के लिए संघर्ष करते हुए यदि उन्हें कई बार और जेल भी जाना पडे़ तो वह इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं।उन्होंने कहा कि किसानों का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा और बहुत जल्द ही बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन ने कायरता दिखाते हुए जिस तरह से रात में घर से पकड़ कर हमें जेल भेजा है उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। प्रशासन की इस कायराना हरकत पर जल्द ही उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने