NCR News:नोएडा। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जोर पकड़ने लगा है। रविवार को दलित प्रेरणा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से किसान नोएडा पहुंचे। मौके पर मौजूद दो हजार से ज्यादा किसानों ने आरपार की लड़ाई के लिए हुंकार भरी। महापंचायत के दौरान पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि 26 जनवरी को एक हजार ट्रैक्टरों के साथ किसान दलित प्रेरणा स्थल से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसान परेड में आगे-आगे गाय और महिलाएं चलेंगी और पीछे किसान ट्रैक्टर के साथ चलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायकों ने खुलकर सामने नहीं आते हुए कृषि कानूनों के विरोध का समर्थन दिया है। दोपहर करीब 2 बजे किसानों के बीच पहुंचे एडीसीपी रणविजय सिंह, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सहित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भाकियू लोकशक्ति के प्रवक्ता राजीव मलिक ने 26 जनवरी को एक हजार ट्रैक्टरों के साथ किसानों के दिल्ली कूच की चेतावनी दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने